अलर्ट J&K के जम्मू बस स्टैंड में जोरदार बम विस्फोट में 18 हुए जख्मी

AJ डेस्क: जम्मू बस स्टैंड पर बड़ा धमाका हुआ है। धमाके के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यह धमाका बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में हुआ है। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। इस धमाके में कई लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में घायल लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस धमाके में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है। स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि यह धमाका दोपहर करीब 12 बजे हुआ।

 

 

 

धमाका जम्मू बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में हुआ। धमाके की सूचना के तुरंत बाद सुरक्षाबल वहां पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। सुरक्षा बलों ने धमाके वाली जगह को घेर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह ब्लास्ट किसी आतंकवादी संगठन की ओर से किया गया है या नहीं। जम्मू के पुलिस आईजी एमके सिन्हा ने मीडिया से बताया कि इस धमाके में करीब 18 लोग जख्मी हुए हैं। सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

 

 

 

इस धमाके में किसी आतंकी संगठन का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पिछले महीने 14 तारीख को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भी सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। पुलवामा हमले के बाद भारत सरकार ने जम्मूू-कश्मीर में सक्रिय सभी अलगाववादी और आतंकी संगठनों पर सख्ती बरती। कई अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली गई। कईयों को हिरासत में भी लिया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    128
    Shares
  • 128
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »