VIDEO- भ्रस्टाचार का विरोध करने वाले सभी देश के “चौकीदार”- पी एम

AJ डेस्क: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि आपका चौकीदार देश की सेवा में हरसंभव और हरदम कोशिश कर रहा है। पीएम मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर विपक्षी पार्टी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चौकीदार चोर है बयान पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज चौकीदार के साथ पूरा देश खड़ा है।

 

 

पीएम मोदी ने ट्वीट में बताया कि आज मैं अकेला नहीं हूं। जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और सामाजिक बुराई के खिलाफ मुखर है, वह देश का चौकीदार है। आज देश के हर नागरिक की जुबां पर है- मैं चौकीदार हूं। मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगभग हर रैली में चौकीदार चोर है का नारा लगाते हुए पीएम मोदी पर राफेल डील और अन्य मुद्दों को लेकर हमला बोलते हैं।

 

 

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को देश का चौकीदार बताते हैं, लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस लगातार राफेल लड़ाकू विमान डील, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर हमलावर रहती है। आलम यह है कि लगभग हर रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं से चौकीदार चोर है के नारे लगवाते हैं।

 

वीडियो (VIDEO) देखने के लिए यहाँ क्लिक करें-

 

 

चुनावी मौसम सर पर है और सभी पार्टियों ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है, ऐसे में आने वाले दिनों में पीएम मोदी की अलग-अलग राज्यों में धुआंधार रैली होने वाली है। आगामी 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। 23 मई को नतीजे की घोषणा होते ही अगले 5 साल के लिए देश को नया चौकीदार मिल जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    40
    Shares
  • 40
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »