VIDEO- 9 वर्षीय को गोली मार जख्मी करने वाला ASI गिरफ्तार,नशे में धुत्त था (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: लोगों को होली पर हुड़दंग न मचाने और सेफ होली का नसीहत देने वाली धनबाद पुलिस होली पर खुद आम लोगों के लिए खतरनाक साबित हुई। होली के दिन एक थाना प्रभारी और छोटा बाबू (एएसआई) पर ऐसा नशा चढ़ा कि दोनों एक-दूसरे को जान से मारने पर आमादा हो गए और दोनों ने एक-दूसरे पर ही सर्विस रिवाल्वर तान दिया। इतना ही नहीं छोटा बाबू ने तो अपने रिवाल्वर से गोली तक दाग दी। लेकिन वो गोली थाना प्रभारी को न लग कर वहाँ से गुजर रहे एक बच्चे को जा लगी। मामला धनबाद के टुंडी थाना का है।
धनबाद के टुंडी थाना के बाहर बाजार में होली की शाम गोलीबारी हुई लेकिन बड़ी बात यह है कि इस गोलीबारी की घटना को अपराधियों ने बल्कि उसी थाना के पदाधिकारियों ने अंजाम दिया। जिसमें राह चलता एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार टुंडी थाना प्रभारी सुधीर सिंह और इसी थाना में तैनात एएसआई कुंदन सिंह के बीच पिछले कुछ दिनों से किसी बात पर विवाद चल रहा था जो होली की शाम काफी बढ़ गया। थाना में तैनात दोनों अधिकारियों के बीच पहले मारपीट हुई फिर दोनों ने एक दूसरे पर रिवाल्वर तक तान दिया। बताया जा रहा है कि इसी तनातनी के दौरान टुंडी थाना के एएसआई कुंदन सिंह ने अपने रिवाल्वर से गोली चला दी जो थाना प्रभारी के बजाए वहाँ से गुजर रहे एक 9 वर्षीय बच्चे को जा लगी।
बताया जा रहा है कि गोली लगते ही 9 वर्षीय बच्चा वही गिर पड़ा। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गया। लोगों ने तत्काल बच्चे को टुंडी पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बच्चे को धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया।
यहाँ देखें वीडियो (VIDEO)
पुलिस फायरिंग घायल बच्चे का नाम सूरज बताया जा रहा है। जो टुंडी निवासी भुवनेश्वर सिंह का पुत्र बताया जा रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टुंडी थाना का घेराव करने के साथ साथ धनबाद-गिरीडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आरोपी एएसआई और थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग करने लगें।
वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएसपी हेडक्वार्टर-2 ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। जिसके बाद सड़क जाम हटा। वहीं घटना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी एएसआई कुंदन को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!