बल्लेबाज गौतम गम्भीर अब राजनीति की नई पारी खेलेंगे, भाजपा में हुए शामिल

AJ डेस्क: लंबे समय से लग रहे अटकलों पर आज यानि शुक्रवार को अन्ततः विराम लग गया। दरअसल भारत पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। दिल्ली में हुए एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान गौतम गंभीर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर की मौजूदगी में भाजपा के हो गए। सूत्रों की माने तो दिल्ली के सात सीटों में से किसी एक सीट से टिकट दिया जा सकता है।

 

 

ज्ञात हो कि लंबे समय से चर्चा थीं कि गौतम गंभीर बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। लेकिन हर बार गौतम गंभीर ने इन खबरों पर ये कहकर विराम लगा दिया कि सही समय आने पर ही वह किसी पार्टी से जुड़ेंगे। अब चूंकि गौतम गंभीर ने बीजेपी जॉइन कर लिया है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे।

 

 

वहीं बीजेपी जॉइन करने के बाद गौतम गंभीर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से प्रभावित होकर बीजेपी से जुड़ने का फैसला किया है, मैं इस पार्टी से जुड़कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’ गंभीर ने कहा कि बीजेपी एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जिसके जरिये मैं देश की सेवा कर सकता हूं और मैं इसके लिए पूरी कोशिश करूंगा।

 

 

 

 

 

बता दें कि गौतम गंभीर खेल के साथ ही राजनीतिक मसलों पर भी अक्सर टिप्पणी करते रहते हैं। अक्सर उनके ट्वीट्स आते रहते हैं जिनमें वह राजनीतिक मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से अपनी बात जाहिर करते हैं। पार्टी जॉइन करने के बाद गौतम गंभीर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की।

 

 

मालूम हो कि गौतम गंभीर ने दिल्ली के बाराखंबा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की और बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। साल 2011 में गौतम गंभीर की नताशा जैन से शादी हुई। गौतम गंभीर फिलहाल दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके में रहते हैं।

 

 

गौतम गंभीर दिल्ली में गौतम गंभीर फाउंडेशन नामक संस्था भी चलाते हैं, जो गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करती है और उन्हें जरूरत की चीजें मुहैया कराती है। गौतम गंभीर इस साल पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किए गए है। 14 अक्टूबर 1981 को नई दिल्ली में पैदा हुए गौतम गंभीर को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    189
    Shares
  • 189
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »