VIDEO- छात्रा चीखती चिल्लाती रही, वहशी बेजा हरकत करते रहे और वीडियो बना धमका रहे (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: ‘छोड़ दो, मुझे छोड़ो…’, दरिंदों से घिरी छात्रा चीख-चीख कर मदद के लिए गुहार लगाती रही, तब एक दरिंदा बोला- खींच इसको, वीडियो बनाते रहना। तभी किसी तरह चंगुल से बच निकली छात्रा, लेकिन पीछे से दरिंदों ने कहा- वीडियो तो बन गया, बचेगी कैसे? मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित किठौर क्षेत्र के एक स्कूल का है।

 

 

देश की बेटियां अब स्कूल में भी सुरक्षित नहीं हैं। दरिंदों में प्रशासन का खौफ पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। और वो खुलेआम जब चाहें तब, जहां चाहें वहां… किसी भी महिला के साथ दुष्कर्म को अंजाम देने लगे हैं। इस बात का सबूत ये वीडियो दे रहा है।

 

यहाँ देखें वीडियो (VIDEO)

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक छात्रा को पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही दरिंदे लड़की को ब्लैकमेल करने की धमकी भी दे रहे हैं। लड़की चीख रही है, चिल्ला रही है लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं आता है। वहीं, दंरिदे बड़े इत्मीनान से उस अभद्रता का वीडियो बना रहे हैं।

 

 

बताया जा रहा है कि ये मामला कुछ दिन पुराना है और दहशत के मारे लड़की के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं कराई है। दूसरी तरफ, वीडियो के वायरल होने पर अब पुलिस हरकत में आई और अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 

इलाके के एसपी अविनाश पांडेय ने कहा है, “मामला संज्ञान में आते ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया। आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी”

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    71
    Shares
  • 71
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »