निर्वाचन आयोग ने बोकारो DC का तबादला किया

AJ डेस्क: निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव 2019 को पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से अंजाम तक पहुंचाने में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है। आयोग की तरफ से लगातार राजनीतिक पार्टियों के लिए गाइड लाइन जारी किये जा रहे है, प्रचार-प्रसार के दौरान आचार संहिता का पूरी तरह पालन हो इसके लिए लगातार अधिकारियों द्वारा इसपर नजर रखी जा रही है। साथ ही चुनाव पर किसी तरह का प्रभाव न पड़े इसके लिए अधिकारियों के भी तबादले किये जा रहे है। इसी के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने एक पत्र जारी कर झारखण्ड के बोकारो डीसी का तबादला कर दिया है।

 

 

निर्वाचन आयोग के आदेश पर बोकारो के डीसी रहे डॉ शैलेश कुमार चौरसिया को हटा दिया गया है। आयोग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि, ‘श्री चौरसिया का पैतृक गांव भेलाटांड धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड में है। इस वजह से उनका तबादला किया गया है।’ आयोग को आशंका है कि इससे चुनाव पर प्रभाव पड़ सकता है। गौरतलब है कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर बोकारो के डीसी ही होते हैं। ऐसे में शैलेश चौरसिया के बोकारो डीसी बने रहने पर आपत्ति करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा गया था। राज्य निर्वाचन आयोग को यह भी निर्देश दिया गया है कि श्री चौरसिया को उनके प्रतिस्थानी द्वारा प्रभार ग्रहण करने के बाद ही विरमित किया जाये।

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    27
    Shares
  • 27
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »