मंगल ही मंगल: भाई जी को विजय रथ पर चढ़ाने प्रभारी पहुंचे धनबाद

AJ डेस्क: भाजपा के झारखण्ड लोकसभा प्रभारी मंगल पाण्डेय मंगलवार को धनबाद लोकसभा प्रत्याशी पशुपतिनाथ नाथ सिंह को मंगलमय का आशीर्वाद देने देश की कोयला राजधानी पहुँच चुके है। आज वो जिला परिषद मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा के नाम से आयोजित एक कार्यक्रम से धनबाद में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे।
बता दें कि दो बार धनबाद नगरपालिका (अब नगर निगम) के पार्षद, तीन बार विधायक और पिछले दो बार से लगातार धनबाद का सांसद चुने जाते रहे पशुपतिनाथ सिंह उर्फ भाई जी पर एक बार फिर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर न सिर्फ भरोसा जताया है बल्कि उन्हें धनबाद लोकसभा सीट से जीत का हैट्रिक लगाने का मौका भी दिया है।
मालूम हो कि भाई जी धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट से 2009 और 2014 में न सिर्फ चुनाव लड़े बल्कि अपने साथ साथ पार्टी को भी जीत का स्वाद चखाने में कामयाब भी रहें। इतना ही नहीं उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पूरे झारखण्ड में सबसे ज्यादा मतों के अंतर से (2 लाख 92 हजार 9 सौ 54) जीत दर्ज की।
एक बार फिर वह चुनावी मैदान में है। आज पार्टी के झारखण्ड लोकसभा प्रभारी उन्हें विजय तिलक लगा मंगलमय का आशीर्वाद भी देने जा रहे है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की भाई जी धनबाद संसदीय सीट से अपने जीत का हैट्रिक लगा पते है या हिट विकेट होकर हमेशा के लिए पवेलियन वापस लौटते हैं।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!