VIDEO- बदजुबानी की होड़ मची है नेताओं के बीच, महिला सम्मान का ख्याल तक नहीं (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: चुनाव आते ही कुछ नेता बरसाती मेंढक की तरह टर्र,टर्र करने लगते हैं। जनता के बीच अचानक अपनी लोकप्रियता हासिल करने के लिए बिना कुछ सोचे-समझे उनके मन में जो आता है बक देते है। आज हम आपकों ऐसे ही दो नेता का वीडियो यहाँ दिखाने जा रहे है। जिसे सुन आपकों इन्हें जु…….का मन करेगा।
इस कड़ी में पहले नेता है उत्तर प्रदेश संभल से सपा नेता फिरोज खान। इन्हें लगता है कि फिल्मों में काम करने वाली महिलाए सिर्फ दिल बहलाने, ठुमके लगाने और शाम रंगीन करने के लिए होती है। उनका चुनाव में उतरना और चुनाव लड़ना बस लोगों के लिए एंटरटेनमेंट भर है। वो जनता का प्रतिनिधित्व तो कतई नहीं कर सकती। इन्होंने यूपी रामपुर से भाजपा प्रत्याशी व फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा पर बड़ा ही घटिया बयान देते हुए कहा, ‘अब रामपुर के लोगों की शामें रंगीन हो जाएंगी।’ इसके साथ ही उन्होंने क्या कुछ कहा यहाँ आप खुद सुन लीजिए-
#WATCH Sambhal SP leader Firoz Khan says,"Rampur ki shaamein rangeen ho jaayengi ab jab chunavi mahual chalega".BJP's Jaya Prada is the MP candidate from Rampur.He also says,"Ab koi (BJP's Sanghamitra Maurya) apne ko gundi batade koi naachne ka kaam kare woh unka apna pesha hai." pic.twitter.com/duPJleE21E
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2019
अब इस कड़ी में दूसरे नेता है नेशनल कॉन्फ्रेंस के जावेद अहमद राना। वैसे तो ये अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते है लेकिन इस बार तो इन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए पीएम मोदी को ही कातिल बता दिया। दरअसल इनकी दिली इच्छा है कि इस देश की बागडोर इनके हाथों में आ जाए और ये भारत में तालिबानी शासन चला सके। इन्होंने पुंछ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘अल्ला कसम अगर मेरा बस चले तो मैं इस देश में जितने भी कत्ल हुए हैं खासतौर से जम्मू कश्मीर में उन सभी मामलों में प्रधानमंत्री को अंदर ठोंक दूंगा। वो इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा ‘इस देश की मीडिया भी उतना ही जिम्मेदार है। खुदा कसम अगर मुझे मौका मिला तो प्रधानमंत्री के साथ इस देश की मीडिया को भी अंदर ठोंक दूंगा। जरा सुन लीजिए जनाब इस वीडियो में क्या कह रहे है-
#WATCH National Conference leader, Javed Ahmed Rana, in Poonch: Khuda ki kasam, agar mera bas chale, to mai is desh ke pradhanmantri ke khilaf, jitne bhi qatl hue hain Jammu-Kashmir mein aur desh mein, mai isko qatl ke case mein andar thok dunga. (27.03.19) pic.twitter.com/o5wD5YDCzO
— ANI (@ANI) March 28, 2019
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!