आमने-सामने: तेज ने छात्र राजद से दिया इस्तीफा, पार्टी के दोनों कर्णधार के बीच बढ़ी टशन

AJ डेस्क: लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के छात्र विंग यानि छात्र राष्ट्रीय जनता दल के पद से इस्तीफा दे दिया है। जिससे लालू प्रसाद यादव के परिवार में टशन और बढ़ गया है। आज सुबह से ही तेज प्रताप अपने भाई तेजस्वी यादव से बगावत के मूड में दिख रहे थे। उन्होंने तेजस्वी यादव को दरकिनार करते हुए बिहार के दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी भी उतार दिया था। इसके बाद जानकारी मिली की आरजेडी नेताओं ने तेज प्रताप से इस मुद्दे पर बात करने की भी कोशिश की लेकिन उनके बगावती तेवर के आगे किसी की नहीं चली।
अब तेज प्रताप खुले तौर पर बगावत पर उतर आए हैं, उन्होंने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि वे इस्तीफा दे रहे हैं। साथ ही बताया है कि, ‘जो लोग मुझे नादान समझते हैं, कौन कितना पानी में है मुझे सबकी खबर है।’ उनके इस बयान से साफ झलक रहा है कि वे अपने भाई तेजस्वी यादव से खासा नाराज चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद प्रत्याशियों के नामों को लेकर पार्टी ने उनकी सहमति नहीं ली, जिसके चलते उन्होंने अलग-थलग जाने का कदम उठाया है।
छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूँ।
नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं।
कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 28, 2019
आपको बता दें कि गुरुवार सुबह ही खबर आई थी कि तेज प्रताप यादव ने भाई तेजस्वी यादव को दरकिनार कर बिहार की दो लोकसभा सीटों पर अलग से प्रत्याशी उतार दिए थे। तेज प्रताप ने जहानाबाद से चंद्रप्रकाश और शिवहर सीट से अंगेश सिंह का आरजेडी उम्मीदवार के रूप में नाम की घोषणा कर दी। इसके बाद तेज प्रताप से इस बारे में बात की गई। हालांकि फिर वे नहीं माने और खुले तौर पर बगावत पर उतर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज प्रताप बिहार की कुछ सीटों पर अपने चहेतों को टिकट देना चाहते हैं लेकिन इसके लिए तेजस्वी यादव सहमत नहीं हैं।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!