बिहार महागठबन्धन की पार्टियों के बीच हो गया सीटों का बंटवारा

AJ डेस्क: बिहार महागठबंधन में सीटों को लेकर लम्बे समय से चली आ रही खींचतान आज खत्म हो गई। बिहार में महागठबंधन के तहत सभी पार्टियों को मिलने वाली सीट पर फैसला हो गया है और इसकी घोषणा भी आज कर दी गई।
हालांकि गुरुवार को ही इस बात का ऐलान किया जाना था, लेकिन महागठबंधन में कुछ सीटों पर पेच फंसने और बिहार कांग्रेस के नेताओं के दिल्ली में होने की वजह से इसे शुक्रवार को सुबह तक के लिए टाल दिया गया था।
फिलहाल कांग्रेस को दी गई सीटों पर अभी ऐलान होना बाकि है। लेकिन महागठबंधन में किन सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी इसका ऐलान जरूर कर दिया गया। अब इन सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी।
बता दें कि पटना साहिब, सुपौल और दरभंगा के अलावा कई सीटों पर कांग्रेस और राजद के बीच विवाद था जिस वजह से फैसला नहीं हो पा रहा था कि किस सीट पर किस पार्टी को टिकट दिया जाएगा। दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद कुछ दिन पहले भाजपा को छोड़कर कांग्रेस से जुड़ गए हैं। सुपौल से रंजीता रंजन सांसद हैं लेकिन राजद इस सीट पर दावेदारी जता रहा था। इन सीटों पर चल रही तनातनी को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बैठक हुई। जिसके बाद फैसला लिया गया कि सुपौल और पटना साहिब सीट कांग्रेस के पास रहेगी।
– पश्चिमी-पूर्वी चंपारन, उजियारपुर की सीटें आरएलएसपी के पास
– किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, पटना साहेब, मुंगेर, सासाराम की सीटे कांग्रेस के पास
– नालंदा, औरंगाबाद, और गया की सीटें हम के पास
– मधुबनी, मुजफ्फरपुर, खगड़िया की सीटें वीआईपी के पास
उम्मीदवार
भागलपुर- बुलो मंडल
बांका- जयप्रकाश यादव
मधेपुरा- शरद यादव
दरभंगा- अब्दुल बारी सिद्दीकी
वैशाली- रघुवंश प्रसाद सिंह
सारण- चंद्रिका राय
हाजीपुर- श्रीचंद राय
बेगूसराय- तनवीर हसन
पाटलिपुत्र- मीसा भारती
नवादा- विभादेवी
सीतामढ़ी- अर्जुन राय
झंझारपुर- गुलाब यादव
किशनगंज- मोहम्मद जावेद
कटिहार-तारिक अनवर
पूर्णिया- उदय सिंह
सासाराम- मीरा कुमार
सुपौल- रंजीत रंजन
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!