आयोग, रेलवे और आचार संहिता: चाय-चौकीदार के लफड़ा में उलझा रेलवे

AJ डेस्क: कांग्रेस पीएम मोदी और भाजपा पर तंज कस्ती फिर रही है कि 2014 के चाय वाले को जब जनता ने भुला दिया तो पीएम मोदी और भाजपा ने चाय वाले का चोला उतार चौकीदार का चोला ओढ़ लिया है। लेकिन ये क्या यहाँ तो चौकिदार के अंदर चाय अब भी मौजूद है। आप खुद देख लीजिए अंदर चाय ऊपर चौकीदार। है न कमाल का कौंबिनेशन।

 

 

ये तस्वीर भारतीय रेल की है। दरअसल रेलवे में चुनाव आयोग और आचार संहिता की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ट्रेनों में ‘मैं भी चौकीदार’ छपे हुए संदेशों वाले कप में यात्रियों को चाय परोसी जा रही है। चुनाव आयोग की नाक के नीचे रेलवे में धडल्ले से बीजेपी का चुनावी कैंपेन चल रहा है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद रेलवे की जबर्रदस्त किरकिरी हो रही है।

 

 

मामले को तूल पकड़ता देख रेलवे की नींद टूटी है और अब रेलवे की तरफ से बयान आया है कि वो उस वेंडर के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिसने चौकीराद वाले विज्ञापन को कपों पर छपवाया। आईआरसीटीसी ने बयान जारी कर कहा है कि मैं भी चौकीदार छपा हुए कप कहां से आए इसकी जांच की जा रही है। आईआरसीटीसी से इस तरह के कप के बारे में कोई अनुमति नहीं ली गई थी। ये कप तुरंत चलन से हटाए जा रहे हैं।

 

 

आईआरसीटीसी ने अपने बयान में आगे कहा कि ‘हमारे संज्ञान में आया है कि इस तरह के कुछ ही कप अबतक उतरे हैं। सुपरवाइजर, पेट्री इंचार्ज से मामले में पूछताछ की जा रही है। वेंडर के खिलाफ एक लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा शो कॉज नोटिस भी जारी किया गया है।’

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    29
    Shares
  • 29
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »