VIDEO- नीम पर करेला यानि भाजपा नेता और मंत्री भी, फिर तो अधिकारी की फजीहत तय है—– (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: भैया चौबे जी की दबंगई की बात ही जुदा है। एक तो सांसद ऊपर से केंद्र में मंत्री। मजाल हैं कि कोई अधिकारी उनके गाड़ी को हाथ भी लगा दें। भले ही देश में आदर्श आचार संहिता ही क्यों न लागू हो। चेक करने वाला जिले का आला अफसर ही क्यों न हो। केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के सामने औकात है किसी की के वो उनके सामने नियम-कानून की बात कर दें। वो तो अपने आप में नियम और कानून है। क्योंकि वो एक केंद्रीय मंत्री जो ठहरे।

 

 

आपकों लग रहा होगा की भला हम बाबा (अश्विनी कुमार चौबे) की इतनी तारीफ क्यों कर रहे है? तो हम बता दें कि बाबा ने काम ही कुछ ऐसा किया है। दरअसल केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक जिला अधिकारी से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामला बिहार के बक्सर जिले का है। दरअसल वे देशभर में लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे थे। इसी दौरान जब उन्हें अधिकारी ने रोका तो उनसे बीच सड़क पर ही भीड़ गए और बहस करने लगें।

 

 

अश्विनी चौबे का काफिला बक्सर जिले में आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए आगे की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान बीच सड़क पर उन्हें एसडीएम के.के. उपाध्याय ने रोका तो वे उनसे गलत तरीके से बात करने लगे। ‘बाबा अपनी कार से नीचे उतर गए। एसडीएम ने उन्हें कहा कि उपर से आदेश आया है। इस पर मंत्री ने उनसे पूछा कि किसका आदेश आया है? इतना कह बाबा गुस्से से आगबबूला होते हुए उन्होंने अधिकारी कहा कि गाड़ी मेरी है आप टच नहीं कर सकते हैं।’ इतना कहकर वे अपनी गाड़ी में बैठ गए। बाबा के इस फिल्मी अंदाज वाले दबंगई को देख उनके कार्यकर्ता अपने नेता के लिए जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। जिसके साथ बाबा का काफिले को आगे की ओर बढ़ा गया और एसडीएम साहब सिर्फ देखने के अलावे कुछ भी नहीं कर सके।

 

यहाँ देखें वीडियो (VIDEO)

 

बाबा का विवादों से है पुराना नाता

बता दें कि इसके पहले भी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे विवादों में आ चुके हैं।  कुछ समय पहले उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के लिए विवादास्‍पद टिप्‍पणी की थी जिसकी उनकी खूब आलोचना हुई थी। उन्‍होंने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की तुलना ‘नाली के कीड़े’ से कर दी थी।

 

 

बिहार के बक्सर से सांसद चौबे ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तो जमकर तारीफ की, लेकिन कांग्रेस अध्‍यक्ष के लिए उन्‍होंने विवाद‍ित टिप्‍पणी की। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी जहां आकाश की तरह विशाल हैं, वहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष को उन्‍होंने ‘नाली के कीड़े’ जैसा बताया।

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    22
    Shares
  • 22
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »