VIDEO- ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की 13 बोगियां हुई बेपटरी, रेल सेवा बाधित (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूचना मिल रही है कि छपरा से सूरत जाने वाली ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस ट्रेन की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं है। ये हादसा रविवार सुबह बिहार के छपरा में गौतम स्थान स्टेशन के नजदीक हुआ। हादसे में अभी तक 4 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। वहीं हादसे की सूचना पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य जारी कर दिया है। हादसे के बाद रेलवे ने इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन फिलहाल रोक दिया है।

 

 

जानकारी के अनुसार छपरा से ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस सुबह 9 बजे निकली थी। अभी ट्रेन 45 मिनट का सफर ही तय की थी के गौतम स्थान स्टेशन के नजदीक ट्रेन की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं। ट्रेन की स्पीड अधिक न होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है।

 

 

देखें वीडियो (VIDEO)

 

 

बता दें कि 19046 ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस, बिहार के छपरा से सुबह 9 बजे चलकर बलिया, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, सतना, जबलपुर, खंडवा, जलगांव होते हुए गुजरात के सूरत तक जाती है। ये एक्सप्रेस ट्रेन करीब 34 घंटे में सूरत पहुंचती है। ये ट्रेन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को छपरा से चलती है।

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    110
    Shares
  • 110
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »