VIDEO- मेन लाइन: कहीं की यात्रा करने वाले हों तो रुक जाएँ, विद्या सागर में अप-डाउन लाइन हुआ डिस्टर्व (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: नई दिल्ली-कोलकाता मेन रेल लाइन पर पड़ने वाली विद्यासागर स्टेशन पर आज शाम उठी आंधी-तूफ़ान से न सिर्फ ओवर हेड की तार टूट कर नीचे गिर गई बल्कि वहां एक पेड़ पर भी आग लग गया। इसके साथ ही पुरे रेल स्टेशन की विजली उपकरण भी जल कर बर्बाद हो गई है। जिसके बाद से अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है।

 

 

झारखण्ड में आज शाम अचानक शुरू हुई आंधी के साथ बूंदाबांदी और वज्रपात ने जामताड़ा स्थित विद्यासागर स्टेशन को भारी नुकसान पहुंचाया। दरअसल अचानक उठी तेज हवा से स्टेशन के 1 नंबर प्लेटफॉर्म के किनारे लगे एक पेड़ की डाल अप लाइन के ट्रैक के ऊपर से गुजरी ओवर हेड तार पर जा गिरी। जिससे बिजली के तार से निकले चिंगारी से पहले पेड़ की डाल में आग लग गई फिर कुछ ही सेकेण्ड में पेड़ की डाल के साथ ओवर हेड की तार टूट कर नीचे ट्रैक पर आ गिरी। जिससे वहां भगदड़ मच गया। वहीं इस दौरान वहां मौजूद एक रेल यात्री ने अपने मोबाइल से ओवर हेड तार में आग लगने और उसके टूटने का लाइव वीडियो रिकार्ड किया जिसे आप यहाँ देख सकते है-

 

यहाँ देखें वीडियो (VIDEO)

 

बताया जा रहा है कि अचानक ओवर हेड का तार टूटने से पुरे स्टेशन परिसर में लगे बिजली उपकरण शॉर्ट सर्किट से जलकर खराब हो गए। जिसके बाद आनन फानन में रेल कर्मचारियों ने स्टेशन की बिजली काट दी। जानकारी के अनुसार इस घटना से मेन लाइन के अप और डाउन दोनों रेल लाइन बाधित हो गई है। जिससे इस रूट पर दौड़ने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    15
    Shares
  • 15
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »