प्रशासन ने धनबाद जेल को खंगाला, मिला खैनी-गुटखा

AJ डेस्क: एक तो लोकसभा चुनाव की टेंशन ऊपर से जेल से आ रही अपराधियों के संदिग्ध गतिविधियों की सूचना ने पुलिस के कान खड़े कर दिए। जिसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन की एक संयुक्त टीम ने देर रात धनबाद जेल पर मार दिया छापा।
जी हां, कल देर रात धनबाद मंडल कारा में पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों की एक टीम ने अचानक छापा मारा। इस छापेमारी में टीम को खैनी-गुटखा के अलावा तो कुछ हासिल नहीं हुआ। हां टीम को यह तसल्ली जरूर हो गई की यहाँ सब शांति-शांति है। दरअसल लोकसभा के मद्देनजर धनबाद पुलिस प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि जेल में अपराधी कुछ संदिग्ध खिचड़ी पका रहे है।
जिसकी कलई की जांच करने कल देर रात धनबाद सिटी एसपी और एसडीएम धनबाद के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई। जिसने देर रात धनबाद जेल पर अचानक छापा मारा। टीम में शामिल सदस्यों ने धनबाद मंडल कारा के तमाम सेल को पूरी तरह खंगाला। खैनी और गुटखा के अलावा टीम को यहाँ से जब कुछ नहीं मिला तब टीम यहाँ से लौट गई। हां इस औचक छापेमारी से जेल में बंद कैदियों में हड़कंप जरूर मच गया।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!