VIDEO- “देश द्रोह” और “चौकीदार चोर” के नारा से माहौल गरमाया, दो गुटों में झड़प (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: दो अलग-अलग विचारधारों के पार्टी समर्थक एक ही समय और एक ही जगह आमने-सामने हो गए। फिर क्या था दोनों एक दूसरे को निचा दिखाने की जद्दोजहद में भीड़ गए। दोनों तरह से एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजियां भी शुरू हो गई। एक कह रहा था “देश द्रोही वापस जाओ” तो दूसरा “चौकीदार चोर है” का रट लगाए जा रहा था। वहाँ एक अजीब सा माहौल बनता जा रहा था। लग रहा था कभी भी राजनीति रस्साकसी खूनी भिड़ंत में न तब्दील हो जाएगा। हुआ भी वही। दोनों पार्टियों के समर्थक आपस में भीड़ गए। वो तो शुक्र थी की पुलिस समय पर वहाँ पहुँच गई और सभी को समझा कर शांत किया।
ये वाक्या बिहार के बेगूसराय की है। दरअसल यहाँ से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार एक रोड शो कर रहे थे। ठीक उसी वक्त ए बी भी पी के कार्यकर्ता वहाँ पहुँच गए। जिसके बाद ए बी भी पी के कार्यकर्ताओं ने कन्हैया के काफिले का रास्ता रोक दिया और देशद्रोही वापस जाओ के नारे लगाने लगें। इसके जवाब में कन्हैया कुमार के कार्यकर्ता भी चौकीदार चोर है के नारे लगाने लगें। देखते ही देखते दोनों ओर के समर्थकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों और के समर्थकों को समझा कर शांत कराया और वहाँ से चलता किया।
यहाँ देखें वीडियो (VIDEO)
इस घटना के बाद कन्हैया कुमार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने आपकों सचिन तेंदुलकर और पीएम मोदी को शेन वार्न बता कहा कि जिस तरह शेन वार्न के सपने तेंदुलकर आकार उसे डराया करते थे। ठीक उसी तरह इन दिनों इस जुमले बाज सरकार को रात में कन्हैया कुमार के सपने आते है। उन्होंने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि यदि आप किसी को ढकोसला बाज और झूठा कहना चाहते है तो बस उसे आप नरेंद्र मोदी बोलकर संबोधित कर दीजिए।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!