खान पान में परहेज और व्यायाम से मधुमेह पर नियंत्रण सम्भव: हरेंद्र नाथ

AJ डेस्क: लोकसभा चुनाव 2019 की गहमागहमी के बीच रविवार को बोकारो के सेक्टर 5 स्थित मॉर्निंग ग्लोरी स्कूल में JCI बोकारो स्टील और अनुयष आरोग्य प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक निःशुल्क मेगा मधुमेह जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व JCI के अध्यक्ष सह इग्नो के CO-Ordinator हरेंद्र नाथ उपस्थित रहें।

 

 

इस अवसर पर पूर्व JCI के अध्यक्ष सह इग्नो के CO-Ordinator ने कहा कि वैसे तो यह रोग स्वास्थ्य के लिए काफी घातक होता है लेकिन लोगों की थोड़ी सी लापरवाही की वजह से यह रोग आज भारी तादात में इंसानो को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। मगर इस भागदौड़ से भरी जिंदगी में इंसान अपने रोज के खानपान में थोड़ा सा परहेज और थोड़ा शारीरिक व्ययाम करें तो ऐसे रोगों से खुद को आसानी से बचाए रख सकते है। उन्होंने फ्री डायबिटीज इंडिया के तहत आयोजित निःशुल्क मधुमेह जाँच शिविर के लिए अनुयष आरोग्य प्रतिष्ठान और JCI को शुभकामनाए दी।

 

 

बता दें कि इस निःशुल्क जाँच शिविर में कुल 73 लोगों ने पहुँच कर इसका लाभ उठाया। वहीं इस दौरान मौके पर JCI बोकारो स्टील के अध्यक्ष कुमार रवि, सचिव अमित सिंह, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश कुमार सहित आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मी और दर्जनों लाभुक मौजूद थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    7
    Shares
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »