पंचांग 8 अप्रैल: आज कृतिका नक्षत्र के साथ आयुष्मान योग का भी आरंभ

AJ डेस्क: राष्ट्रीय मिति चैत्र 18, शक संवत् 1941, चैत्र शुक्ला तृतीया सोमवार, विक्रम संवत् 2075 सौर चैत्र मास प्रविष्टे 26, शब्बान 02, हिजरी 1440 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 08 अप्रैल सन् 2019 ई०।

 

 

सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, वसंत ऋतु। राहुकाल प्रातः 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक। तृतीया तिथि सायं 4 बजकर 16 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि का आरंभ। भरणी नक्षत्र प्रातः 9 बजकर 43 मिनट तक उपरांत कृतिका नक्षत्र का आरंभ। प्रीति योग रात्रि 8 बजकर 10 मिनट तक उपरांत आयुष्मान योग का आरंभ।

 

 

गरकरण सायं 4 बजकर 16 मिनट तक उपरंात विष्टि करण का आरंभ। चंद्रमा अपराह्न 3 बजकर 54 मिनट तक मेष उपरांत वृष राशि पर संचार करेगा। आज ही रविवार शुक्र पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में सायं 6 बजकर 26 मिनट, शब्बान (मुस्लिम) मास प्रारंभ।

 

 

आज का सुविचार: बीते समय के लिए मत रोइए, वो चला गया, और भविष्य की चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है, वर्तमान में जियो, इसे सुन्दर बनाओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »