पंचांग 7 अप्रैल: आज नवरात्र का दूसरा दिन, विष्कुंभ योग

AJ डेस्क: राष्ट्रीय मिति चैत्र 17, शक संवत् 1941, चैत्र शुक्ला द्वितीया रविवार, विक्रम संवत् 2075 सौर चैत्र मास प्रविष्टे 25, शब्बान 01, हिजरी 1440 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 07 अप्रैल सन् 2019 ई०। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, वसन्त ऋतु। राहुकाल सायं 4 बजकर 30 मिनट से 06 बजे तक।

 

 

द्वितीया तिथि सायं 4 बजकर 2 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि का आरंभ, अश्विनी नक्षत्र प्रातः 8 बजकर 44 मिनट तक उपरांत भरणी नक्षत्र का आरंभ, विष्कुंभ योग रात्रि 9 बजकर 8 मिनट तक उपरांत प्रीति योग का आरंभ, कौलव करण सायं 4 बजकर 2 मिनट तक उपरांत गर करण का आरंभ। चंद्रमा दिन रात मेष राशि पर संचार करेगा।

 

 

आज ही शनिवार ‘परिधावी‘ नाम विक्रम संवत् 2076 प्रारंभ, चैत्र (वासन्त) नवरात्रे आरंभ, पंचक समाप्त, प्रातः 7 बजकर 22 मिनट पर, घटस्थापन (अभिजित मुहूर्त में) मंगल रोहिणी नक्षत्र के प्रथम चरण में सायं 5 बजकर 21 मिनट, संवत्सर फल श्रवण, ध्वजारोहण, तैलाभ्यंग, श्री दुर्गा पूजा, चंद्रदर्शन, मुहूर्त 30।

 

 

आज का सुविचार: हमारा उद्देश्य हो संसार का भला करना न कि अपने नाम का ढोल पीटना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »