VIDEO- J&K: भाजपा के अनुच्छेद 370 पर कहने से घाटी में राजनीतिक उबाल

AJ डेस्क: जम्‍मू एवं कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री व नेशनल कांफ्रेंस के अध्‍यक्ष फारूक अब्‍दुल्‍ला ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। पहले भी कई बार भारत से अलग होने की बात कह चुके अब्‍दुल्‍ला ने एक बार फिर ऐसा ही बयान दिया है। जम्‍मू एवं कश्‍मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्‍छेद 370 को खत्‍म किए जाने की चर्चाओं के बीच उन्‍होंने इस संबंध में विवादित बयान दिया है। इतना ही नहीं महबूबा मुफ्ती ने भी अनुच्छेद 370 खत्म करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वादे पर भारत को चेतावनी दी है।

 

 

कश्‍मीर के मुनव्वराबाद में एक चुनावी सभा के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कोई सोचता है कि वह धारा 370 को भंग कर देगा और कश्‍मीरी अवाम चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेगी तो ऐसा नहीं होगा। उन्‍होंने कहा, ‘370 को कैसे खत्म करोगे? अल्लाह की कसम कहता हूं… अल्लाह को यही मंजूर होगा, हम इनसे आजाद हो जाएं।’

 

देखें विडियो-

 

 

कश्‍मीर में कथित तौर पर बाहरी लोगों को बसाने की तथाकथित योजना पर भी उन्‍होंने अपनी बात रखी। लोगों से मुखातिब फारूक अब्‍दुल्‍ला ने कहा, ‘बाहर से लाएंगे, बसाएंगे, हमारा नंबर कम करेंगे, हम सोते रहेंगे? इसका मुकाबला करेंगे।’ उन्‍होंने यह भी कहा, ‘करें हम भी देखते हैं। देखता हूं फिर कौन इनका झंडा खड़ा करने के लिए तैयार होगा।’

 

 

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी अनुच्छेद 370 खत्म करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वादे पर भारत को चेतावनी दी है। महबूबा ने सोमवार को कहा कि ‘अनुच्छेद-370 पर यदि हिंदुस्तान के लोग नहीं समझे तो वे मिट जाएंगे और इतिहास में उनका जिक्र तक नहीं होगा।’ भाजपा ने अपने ‘संकल्प पत्र’ में कहा है कि वह अनुच्छेद 35ए को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा भाजपा अनुच्छेद 370 को भी समाप्त करने की बात कहती आई है और उसने अपने ‘संकल्प पत्र’ में इसी बात को दोहराया है।

 

 

 

भाजपा के इस ‘संकल्प पत्र’ पर महबूबा ने कहा, ‘अनुच्छेद 370 पर न्यायालय में समय क्यों बर्बाद करें। भाजपा अनुच्छेद 370 खत्म करें, हमें इसका इंतजार करना चाहिए। इस अनुच्छेद के खत्म होने से हम पर चुनाव लड़ने पर स्वत: रोक लग जाएगी क्योंकि तब भारतीय संविधान जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होगा।’ महबूबा ने आगे शायराना अंदाज में चेतावनी देते हुए कहा, ‘ना समझोगे तो मिट जाओगे ये हिंदोस्तां वालों। तुम्हारी दास्तां तक भी ना होगी दास्तानों में।’

 

 

 

भाजपा ने अपने  ‘संकल्प पत्र’ में कहा है कि वह अनुच्छेद 35ए को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा का कहना है कि अनुच्छेद 35ए जूम्मू-कश्मीर के गैर-स्थायी निवासियों और महिलाओ के खिलाफ भेदभावपूर्ण है। यह धारा जूम्मू-कश्मीर के विकास में भी बाधा है। जबकि अनुच्छेद 370 के बारे में भाजपा ने वादा किया है कि वह इसकके बारे में जनसंघ से चली आ रही अपनी राय पर कायम है। भाजपा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने की बात कहती आई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »