वायरल वीडियो: आक्रोशित ट्रक ड्राइवर ने पुलिस पर तलवार क्यों खींचा (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो सिख ड्राइवर और यूपी पुलिस के जवानों के बीच हुई बहस का है। वीडियो में सिख युवक हाथ में तलवार लिए यूपी पुलिस को गुस्से में धमकाता दिख रहा है। सिख युवक यह आरोप लगा रहे हैं कि हाईवे पर पुलिसवालों ने उनका ट्रक रुकवाया और उसकी दाढ़ी खींची। जिसके बाद गुस्से में आकर सिख ड्राइवर ने तलवार निकाल ली।

 

 

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्होंने बार-बार ट्रक ड्राइवर को हॉर्न दिया लेकिन उसने उन्हें साइड नहीं दी। पुलिस का कहना है कि उन्हें किसी काम से तत्काल जाना था। वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस का जवान सिख युवक की दाढ़ी खींचते नजर आ रहा है। मामला शामली-मुजफ्फरनगर सीमा पर हुआ।

 

 

 

बहस के शुरू होने के कुछ देर बाद ही किसी शख्स ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से ट्वीट कर माफी मांगी है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने घटना को घटिया करार देते हुए योगी सरकार से इस पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

 

 

 

जिसके बाद यूपी पुलिस ने जवाब दिया और घटना के लिए माफी मांगी। बता दें मामले में शामिल पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और इस मामले की जांच एसपी रैंक के अधिकारी को सौंप दी गई है। यूपी पुलिस ने आगे लिखा कि वह सभी धर्मों की, उनसे जुड़े लोगों व उनकी भावनाओं का पूरा सम्मान करती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »