दमदम में भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय पर हमला, तोड़ फोड़, पिटाई
AJ डेस्क: पश्चिम बंगाल की दम दम लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार समिक भट्टाचार्य के कार्यालाय में तोड़फोड़ की गई है। इतना ही नहीं हमलावरों ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी किया है। जिसमें चंडी चरन रॉय नाम के एक कार्यकर्ता का सिर भी फट गया है। घायल कार्यकर्ता को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हमलावरों ने ऑफिस में घुसकर तोड़फाड़ किया। जिसमें कुर्सियों को और ऑफिस में रखे सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। इस मामले को लेकर अभी किसी नेता और पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है।
इससे पहले हुगली से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी के बांदेल में किराए के घर में शुक्रवार को कुछ हमलावरों ने तोड़फोड़ किया। जिसके बाद बीजेपी ने इस हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया था। लॉकेट चटर्जी के घर में इन हमलावरों ने टीवी सहित कई सामानों को तोड़ दिया था। हालांकि समिक भट्टाचार्य के कार्यालाय में हुई तोड़फोड़ को लेकर अभी पार्टी ने किसी के उपर आरोप नहीं लगाया है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रही है।
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और बीजेपी के कार्यकर्ताओंं के बीच इस तरह के हमले की खबरें कई बार आ चुकी हैं। फिर भी प्रशासन शांत बैठा हुआ है। पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से पहले चरण में दो और दूसरे चरण में तीन सीटों पर मतदान हो चुका है। अब तीसरे चरण में पांच लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। जिसके लिए 23 अप्रैल को मतदान होनी है।
West Bengal: Office of BJP Lok Sabha candidate from Dum Dum, Samik Bhattacharya, was ransacked. BJP members were attacked, a leader Chandi Charan Rai has been admitted to hospital. More details awaited pic.twitter.com/GdO192fmHL
— ANI (@ANI) April 19, 2019
दमदम लोकसभा सीट से तृणमूल के सांसद सौगत रॉय हैं और इस बार इस सीट पर सातवें चरण में चुनाव होना है। इस सीट पर बीजेपी और तृणमूल के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। जहां ममता सरकार फिर से प्रदेश में लोकसभा की अधिक सीट जीतना चाहेगी वहीं नरेंद्र मोदी ने चुनावों से पहले बंगाल में चुनवी रैली करके यहां के लोगों का दिल जीतने की कोशिश किया है। वहीं पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष भी बीजेपी के लिए प्रचार में पूरी तरह से जुटे हुए हैं।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
