VIDEO- बोकारो के मोहल्लों में मिनी ने जन सम्पर्क कर सिद्धार्थ के लिए माँगा वोट
AJ डेस्क: धनबाद संसदीय सीट से लोक सभा के प्रत्याशी सिद्धार्थ गौतम की पत्नी मिनी गौतम ने आज बोकारो विधान सभा क्षेत्र का धुआंधार दौरा कर मतदाताओं से सम्पर्क किया। उन्होंने किसी भी अन्य प्रत्याशी का नाम लिए बिना कहा कि सिद्धार्थ गौतम कोयलांचल और इस्पातन्चल को उसका हक दिलाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।
बोकारो विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में जन सम्पर्क अभियान चलाते हुए मिनी गौतम ने कहा कि देश को धनबाद बोकारो से जो राजस्व मिलता है, उसके मुताबिक यहां का विकास नहीं हुआ। बेहतर शिक्षा, मेडिकल के लिए आज भी लोगों को बाहर जाना पड़ता है। मिनी गौतम ने कहा कि समर्थक और विरोधी के लिए सिंह मेंशन का दरवाजा सदैव खुला हुआ है। कोई भी कभी भी अपनी समस्या लेकर सिंह मेंशन आ सकता है, उन्हें यथा संभव सहयोग मिलेगा ही। सिंह मेंशन हमेशा जरूरत मंद को सहयोग और पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करता रहा है।
देखें वीडियो-
कुमार रवि, संजय सिंह एवम अन्य समर्थकों के साथ मिनी गौतम ने बालीडीह क्षेत्र और लकड़ा खन्दा गुपचुप मोहल्ला में जन सम्पर्क अभियान चलाया। चास के मारवाड़ी समाज के युवा नेताओं ने भी मिनी गौतम से सम्पर्क कर सिद्धार्थ गौतम को समर्थन देने का आश्वासन दिया।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
