VIDEO- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष-थिंक टैंक ने तीन चुनावी मिसाइलें दागीं (देखें वीडियो में)

AJ डेस्क: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व थिंक टैंक अमित शाह रविवार को अपने चुनावी दौरे के दौरान बिहार के सीतामढ़ी पहुंचे। यहाँ उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक के बाद एक कई चुनावी मिसाइलें दागी। जिसमें तीन ऐसी मिसाइलें थी जिसके बारे में आपकों अवश्य जानना चाहिए। तो आइये आपकों बताते है अमित शाह को वो तीन चुनावी मिसाइलें जिसकी आज हर तरफ चर्चा हो रही है।

 

 

अमित शाह का चुनावी मिसाइल नंबर-1.

सीतामढ़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपना पहला चुनावी मिसाइल दागते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान की तरफ से जब जब गोली आएगी, उसका जवाब गोले से दिया जाएगा। वोट बैंक के लिए भाजपा की सरकार देश की सुरक्षा से कभी खिलवाड़ नहीं करेगी। देश को सुरक्षित करने का काम मोदी सरकार ने किया है। एयर स्ट्राइक के बाद दो जगह मातम था। पहला पाकिस्तान में और दूसरा कांग्रेस-राजद के दफ्तर में। राहुल गांधी और लालू-राबड़ी के चेहरे पर मायूसी छा गई थी।’

 

देखें वीडियो-

 

अमित शाह का चुनावी मिसाइल नंबर-2.

इसके बाद अमित शाह ने एक और चुनावी मिसाइल दागते हुए अपने संबोधन में कहा कि ‘कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तान से आतंकी घुसते थे और जवानों के सिर काटकर ले जाते थे। सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती थी। हमारी सरकार में पाकिस्तान ने पठानकोट और पुलवामा किया तो हमने दुश्मनों के घर में घुसकर सबक सिखाया। सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से जवानों की शहादत का बदला लिया। पहले विश्व मे दो देश थे जो जवानों के शहादत का बदला लेते थे, पहला अमेरिका और दूसरा इजरायल। पूर्ण बहुमत मिलने से भाजपा की सरकार बनी और इस लिस्ट में भारत का भी नाम जुड़ गया है।’

 

देखें वीडियो-

 

अमित शाह का चुनावी मिसाइल नंबर-3.

इसके बाद शाह ने अपनी तीसरी चुनावी मिसाइल दागते हुए यहाँ उन्हें सुनने आए जनता को कहा कि ‘मैं नरेंद्र मोदी को पिछले 20 साल से देख रहा हूं और इस दौरान उन्होंने कभी छुट्टी नहीं ली। दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता राहुल गांधी हैं जो हर 2-3 महीने में छुट्टी लेकर घूमने चले जाते हैं और कहां चले जाते हैं कि मां भी ढूंढते रहती है।’

 

देखें वीडियो-

 

बता दें कि रविवार को भाजपा अध्यक्ष ने सीतामढ़ी से जदयू प्रत्याशी सुनील पिंटू के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया। इसके बाद वो बिहार के सारण में BJP के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के लिए भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »