VIDEO- मंत्री जी के बिगड़े बोल: किसे कहा “लफुआ”
AJ डेस्क: धनबाद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार कीर्ति झा आजाद के समर्थन में कल यानि 7 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी धनबाद में एक रोड शो करने जा रहे है। यह रोड शो धनबाद के मटकुरिया से बैंक मोड़ के बीच किया जाना है। लेकिन इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी पशुपति नाथ सिंह के समर्थन में बिहार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा अपने दो दिवसीय दौरे में धनबाद पहुंचे हुए है। वो यहाँ कल से लगातार भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे है। लेकिन उन्होंने इस दौरान एक बयान दिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर। जिसे आप विवादित या नेताजी के बिगड़े बोल भी कह सकते है। उन्होंने कहा है, “राहुल गांधी लफुआ है।”
कल यानि रविवार को पशुपति नाथ सिंह उर्फ भाई जी के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान बोकारो पहुंचे बिहार के मंत्री विनोद नारायण झा ने वहाँ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। वहाँ उन्होंने पीएम मोदी के कार्यो का बखान करते हुए कहा, “मोदी के आँखों से दुश्मन डरते है। उनके आँखों से पाकिस्तान में दहशत पैदा हो जाती है। जबकि राहुल गांधी सदन में आँख मारने के मामले में बदनाम है। तो आँख दिखा कर दुश्मन को डराने वाला इस देश को प्रधानमंत्री चाहिए न की आँख मारने वाला राहुल जैसा लफुआ आदमी।
देखें वीडियो-
बता दें कि धनबाद में मैथिल वोटरों की अच्छी खासी तादात है और इस बार कांग्रेस ने इस संसदीय क्षेत्र से दरभंगा के सांसद कीर्ति झा आजाद को अपने उम्मीदवार के रूप में उतारा है। ऐसे में इस विशेष वोट बैंक को बचाए रखने की कोशिश के रूप में भाजपा ने यहाँ चुनाव प्रचार के लिए बिहार के मंत्री विनोद नारायण झा को उतारा है। मंत्री जी बिहार के दरभंगा जिला से ही बिलॉन्ग करते है। ऐसे में भाजपा ये उम्मीद जाता रही है कि मंत्री जी इस वोट बैंक को भाजपा की तरफ मोड़ने में कामयाब रहेंगे।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
