72 घण्टे से लापता राणा का अता पता नहीं, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान
AJ डेस्क: झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला में रहने वाला मोबिल और सूद पर कारोबार करने वाला राणा सिंह पिछले 72 घण्टे से लापता है। राना के परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। परिजन थाना का चक्कर लगा रहे हैं तो पुलिस चुनाव ड्यूटी से फुर्सत नहीं मिलने की बात कह रही है।
बस्ताकोला निवासी राणा सिंह क्षेत्र में सूद ब्याज पर पैसा चलाया करता है। सात मई को उसने घर में कहकर गया कि वह डिगवाडीह, फुसबंग्ला और चास नाला क्षेत्र में वसूली करने जा रहा है। राणा सिंह का दोनों मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। उसके मोटर साईकिल का भी कोई अता पता नहीं चल रहा है। शुरुआती दौर में परिजनों ने अपने स्तर से सभी जगह राणा की तलाश की। अंत में उन्होंने पुलिस के सामने अपनी पीड़ा रखी।

पुलिस के द्वारा राणा सिंह के मोबाइल का डिटेल निकाल आगे की कार्रवाई शुरू की गयी है। झरिया के बनियाहीर और जोड़ापोखर में लगे CCTV का फुटेज निकाल पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
