पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाने का रिकॉर्ड बनेगा: नरेंद्र मोदी

AJ डेस्क: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके सबको चौंका दिया। जिस बात के लिए उन पर हमेशा सवाल होते थे, इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद उनकी दिशा बदल गई। दरअसल, इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में भी मोदी ने भाषण ही दिया, और सारे सवालों के जवाब अमित शाह ने दिए।

 

 

17 वीं लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम गई। इसके बाद अब आखिरी चरण के लिए 19 मई को 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर प्रेंस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएगी।

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ मेरे राय में हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में वापसी करेंगे और ऐसा काफी लंबे समय बाद हो रहा है। ‘ पीएम ने इसके साथ ही कहा, ‘ मेरे लोगों के प्यार और समर्थन के लिए उनको धन्यवाद देता हूं।’

 

 

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘हम उत्तर-पूर्व में अच्छा प्रदर्शन करेंगे जबकि हमारा प्रदर्शन पश्चिम बंगाल में बहुत ही अच्छा रहेगा। हम ओडिशा में अच्छा करेंगे और दक्षिण में सभी राज्यों में सीटों की संख्या में सुधार होगा। हम महाराष्ट्र में भी सुधार करेंगे।’

 

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा,’ 80 बीजेपी के कार्यकर्ता डेढ़ साल में मारे गए। इस बारे में ममता बनर्जी का क्या कहना है? यदि हम इसके लिए जिम्मेदार थे, तो हिंसा कहीं और क्यों नहीं हुई? ‘

 

 

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसके साथ ही कहा कि हम 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। अमित शाह ने इसके साथ ही कहा कि एनडीए में शामिल होने के लिए अन्य दलों के लिए भी दरवाजे खुले हैं।

 

 

वहीं प्रेस कांफ्रेस में सबसे दिलचस्प देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखना रहा जिनके बारे में आलोचकों, विशेषकर कांग्रेस की तरफ से यही तर्क दिए जाते रहे हैं कि वो देश चलाने में नाकाम हैं इसलिए वो मीडिया से बचते रहे हैं। ज्ञात हो कि प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद रहे।
 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »