प. बंगाल: आखिरी चरण का मतदान भी हिंसामुक्त न हो सका, भाजपा और तृणमूल के बीच तनाव
AJ डेस्क: बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं बारासात संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले न्यूटाउन इलाके के कदम्पुकुर में भी हिंसा की खबर है। कोलकाता में टीएमसी के पार्षद सुभाष बोस को हिरासत में लिया गया है। जबकि बिधाननगर में बीजेपी नेता अनुपम दत्ता को भी नजरबंद किया गया है।

बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया कि लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है। बशीरहट में पोलिंग बूथ नंबर 189 पर अतिरिक्त सुरक्षाबल को तैनात किया गया है। बता दें कि बंगाल में पहले दौर के मतदान से लेकर आखिरी दौर तक हर बार टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुई है।
West Bengal: Additional forces arrive at polling station number 189 in Basirhat. BJP MP candidate from Basirhat, Sayantan Basu has alleged that TMC workers are not allowing people to cast their vote. pic.twitter.com/Na55Lo1ORu
— ANI (@ANI) May 19, 2019
पश्चिम बंगाल के जाधवपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुपम हजारिका ने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडों ने उनके एक कार्यकर्ता को पीटा है। साथ ही कार्यकर्ता की कार पर हमला हुआ और ड्राइवर की भी पिटाई की गई है।
BJP MP candidate Anupam Hazra in Jadavpur: TMC goons have beaten up a BJP mandal president, a driver&attacked a car. We also rescued our 3 polling agents.TMC goons were going to carry out rigging at 52 booths. People are eager to vote for BJP but they are not allowing ppl to vote pic.twitter.com/7qlRPg73HA
— ANI (@ANI) May 19, 2019
बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जादवपुर, डायमंड हार्बर, जयनगर (एससी) और मथुरापुर (एससी) लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। हालांकि मतदान के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं, पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की 710 कंपनियां और राज्य पुलिस की तैनाती की गई है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले कोलकाता में हुई हिंसा के मद्देनजर प्रचार अभियान भी तय समय से 20 घंटे पहले ही रोक दिया गया था
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
