30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
AJ डेस्क: लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज की हैं और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे। पीएम मोदी 26 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करेंगे। वहीं 28 मई को मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जाएंगे और वहां पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और मुरली मनोहर जोशी से भी जल्द मुलाकात करेंगें। वहीं मोदी गुजरात जाकर अपनी मां हीरा बेन से मिलेंगे और गुजरात की जनता का धन्यवाद करेंगे।
इस चुनाव में बीजेपी का नारा था अबकी बार 300 पार और पार्टी ने यह करके दिखा दिया है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में 303 सीटों पर जीत दर्ज की है। इतना ही एनडीए में लोकसभा सीटों को देखें तो 352 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी ने साल 2014 के लोकसभा चुनावों में जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पार्टी पर देश की जनता ने विश्वास किया और फिर से मोदी सरकार बना दी। वहीं मोदी की इस जीत को लेकर विपक्ष को बड़ा झटका लगा है जिसमें भारत के सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के खाते में 52 सीट और यूपीए को मिलाकर कुल 90 सीटों पर इस चुनाव में जीत दर्ज की हैं।
PM Modi: Dr. Murli Manohar Joshi is a scholar and intellectual par excellence. His contribution towards improving Indian education is remarkable. He has always worked to strengthen the BJP and mentor several Karyakartas, including me. Met him this morning & sought his blessings. pic.twitter.com/3KF7nqNaaN
— ANI (@ANI) May 24, 2019
इस बार की चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके पीएम मोदी और बीजेपी को जीत की बधाई दी। वहीं कहां कि बीजोपी और कांग्रेस की विचार धारओं की लड़ाई है। बताते चलें कि राहुल गांधी को सबसे बड़ी अमेठी से मिली जहां इस सीट पर गांधी परिवार जीत हासिल करते आया है उसे एक बार फिर से हार का मुंह देखना पड़ा है। अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया है, इससे पहले इस सीट पर एक बार राजीव गांधी को भी हार का सामना करना पड़ा था।

पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है इससे पहले बीजपी ने लगातार कभी जीत हासिल नहीं की थी।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
