झारखण्ड के अगले DGP होंगे 86 बैच के IPS कमल नयन चौबे!
AJ डेस्क: कुशल प्रशासक, रणनीतिकार एवम मृदुभाषी 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी कमल नयन चौबे झारखण्ड के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) होंगे। श्री चौबे अभी BSF में हैं।
झारखण्ड के वर्तमान पुलिस महानिदेशक डी के पाण्डेय एक जून को पुलिस सेवा से मुक्त हो रहे हैं। श्री पांडेय ने DGP रहते हुए नक्सलियों के विरुद्ध खुब अभियान चलाया और उन्हें इस क्षेत्र में काफी सफलता भी मिली। श्री पांडेय के रिटायर होने के बाद झारखण्ड DGP के लिए कमल नयन चौबे का चयन किया गया है। हालांकि राज्य सरकार के तरफ से इस सम्बन्ध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नही की गयी है लेकिन भीतरखाने से आ रही सूचना के मुताबिक कमल नयन चौबे ही झारखण्ड के अगले DGP होंगे।

बिहार के कैमूर के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले कमल नयन चौबे के पिताजी उमाकांत चौबे भी प्रशासनिक सेवा में रह चुके हैं। दिल्ली से इनकी शिक्षा दीक्षा हुई है। अभी फ़िलहाल BSF के ADG ऑपरेशन पद पर तैनात थे कमल नयन चौबे। भारत बंगला देश और भारत-पाक सीमा का अच्छा खासा अनुभव है इनके पास।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
