पी एम को नहीं मानने वाली दीदी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगी!
AJ डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, उनके शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल होंगी। लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच काफी तल्खी देखी गई थी। उस दौरान ममता ने कहा था कि वो नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री नहीं मानती हैं, और 23 मई को कोई दूसरा प्रधानमंत्री बनेगा। हालांकि नतीजे बीजेपी और एनडीए के पक्ष में आए और मोदी एक बार फिर 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर ममता ने कहा, ‘मैंने अन्य मुख्यमंत्रियों से भी बात की है। चूंकि यह एक औपचारिक कार्यक्रम है, इसलिए हमने इसमें भाग लेने के बारे में सोचा। हां, मैं जाऊंगी।’
West Bengal CM Mamata Banerjee on PM Modi's oath taking ceremony: I have spoken to other Chief Ministers also. Since it is a ceremonial program we thought of attending it.Yes I will go pic.twitter.com/qbgIomrvCL
— ANI (@ANI) May 28, 2019
इस शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे। इसके अलावा संघाई कॉरपोरेशन संगठन के अध्यक्ष और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति तथा प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि रहे मॉरीशस के राष्ट्रपति को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण भेजा गया है।

मंगलवार को ही टीएमसी के 2 विधायक और 50 से 60 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पश्चिम बंगाल में में 42 में से 18 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि TMC को 22 सीटों पर जीत मिली। 2014 में टीएमसी को 34 सीटें मिली थीं। मोदी गुरुवार को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तमिल सिनेमा के सुपरस्टार्स रजनीकांत के साथ-साथ कमल हासन को भी न्योता दिया गया है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
