चुनाव की तरह सात चरणों में TMC के लोग भाजपा में होंगे शामिल
AJ डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बड़ा झटका लगा है। टीएमसी के दो विधायक और प्रदेश के 50 से अधिक पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए। इसके अलावा लगातार लंबे समय तक प्रदेश में राज करने वाली पार्टी सीपीएम के भी एक विधायक मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होने वाले टीएमसी विधायकों में सुभ्रांशु रॉय, तुषारकांति भट्टाचार्य हैं। इनके अलावा सीपीएम विधायक देवेंद्र रॉय भी बीजेपी में शामिल हुए।

BJP leader Mukul Roy and his son & suspended TMC legislator Subhrangshu Roy at BJP headquarters in Delhi. pic.twitter.com/gmGkEhjRlO
— ANI (@ANI) May 28, 2019
पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी और सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय और कुछ महीने पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय इस मौके पर दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में मौजूद थे। उत्साहित विजयवर्गीय ने कहा, इस लोकसभा चुनाव में जैसे पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान हुए, वैसे ही सात चरणों में बीजेपी में भी ज्वाइनिंग होगी। घोषणा के पहले उन्होंने कहा था कि ऐसी ज्वाइनिंग भविष्य में जारी रहेंगी।

West Bengal: 16 TMC Councillors of the Kanchrapara Municipality collectively withdraw from AITC Councillor' Party. Subhrangshu Roy, son of BJP leader Mukul Roy also withdraws his membership. pic.twitter.com/h2F9wZf4SN
— ANI (@ANI) May 28, 2019
इससे पहले मुकुल रॉय ने कहा था कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने बीजेपी को समर्थन करने का मन बना लिया है। मुकुल रॉय एक समय ममता बनर्जी के विश्वासपात्रों में से एक थे। रॉय के बेटे सुभ्रांशु बिजपुर से विधायक हैं। उन्हें टीएमसी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
