ममता पलटीं निर्णय से, कहा-सॉरी, शपथ ग्रहण समारोह में नहीं कर सकतीं शिरकत

AJ डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी। उन्‍होंने ट्वीट कर शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर अपनी असमर्थता जताई। ममता ने इसकी वजह पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा में 50 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्‍या किए जाने के पार्टी के दावे को बताया है। इससे पहले उन्‍हें संकेत दिए थे कि वह शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्‍सा ले सकती हैं।

 

 

ममता ने इस संबंध में सरकार से मिले न्‍यौते को स्‍वीकार करते हुए मंगलवार को कहा था कि इस तरह का कार्यक्रम संवैधानिक होता है और मुख्‍यमंत्री पद पर रहते हुए नेता इसमें श‍िरकत करने की पूरी कोशिश करते हैं। वह भी इसमें शामिल होने की कोशिश करेंगी। लेकिन बुधवार दोपहर उन्‍होंने एक ट्वीट कर साफ कर दिया कि वह पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए होने जा रहे शपथ-ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेंगी।

 

 

उन्‍होंने अपने ट्वीट के साथ एक पत्र भी संलग्न किया है, जिसमें टीएमसी प्रमुख ने बीजेपी के उन दावों को नकारा है कि पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा के दौरान पार्टी के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्‍या कर दी गई। पीएम मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में उन बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है, जिनकी कथित तौर पर चुनावी हिंसा में हत्‍या कर दी गई। बीजेपी ने इसे राजनीतिक हत्‍या करार देते हुए इसका आरोप सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर लगाया।

 

 

बीजेपी के आरोपों से इतर ममता ने अपने पत्र में लिखा है कि ये हत्‍याएं आपसी दुश्‍मनी, पारिवारिक झगड़े और अन्‍य विवादों में हुईं। इनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। पीएम मोदी को ‘सॉरी’ लिखते हुए ममता ने कहा कि लोकतांत्र में ऐसे कार्यक्रम बेहद खास होते हैं, किसी भी पार्टी को इसका इस्‍तेमाल अपना नंबर बढ़ाने के लिए नहीं करना चाहिए।

 

 

वहीं शपथ-ग्रहण समारोह में आने से ममता के इनकार पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि टीएमसी नेता के इसमें नाराज होने की कोई वजह उन्‍हें नजर नहीं आती कि इस कार्यक्रम के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि ममता यह तय नहीं करेंगी कि कार्यक्रम में कौन आए और कौन नहीं।

 

 

इससे पहले पश्चिम बंगाल में बैरकपुर से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने ममता के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए स्‍वीकृति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह सरकार को खुश करने और अपने भतीजे को बताने के लिए ऐसा कर रही हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »