नीतीश खुश नहीं: जदयू को एक मंत्रालय के ऑफर से नाराजगी

AJ डेस्क: बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होगी। इस पर जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे मंत्रिमंडल में जेडीयू से सिर्फ 1 व्यक्ति चाहते थे, इसलिए यह सिर्फ एक प्रतीकात्मक भागीदारी थी। हमने उन्हें सूचित किया कि ठीक है हमें इसकी आवश्यकता है। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, हम पूरी तरह से एनडीए में हैं और परेशान नहीं हैं। हम एक साथ काम कर रहे हैं, कोई भ्रम नहीं है। हालांकि नीतीश कुमार शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।

 

 

इससे पहले जदयू के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने बताया, ‘सरकार में शामिल होने के लिए हमारी पार्टी को बीजेपी से आमंत्रण मिला था। लेकिन यह सांकेतिक प्रतिनिधित्व जैसा था।’ उन्होंने कहा कि जदयू में इस सांकेतिक प्रतिनिधित्व को लेकर सहमति नहीं है। इसलिए जदयू मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं हो रहे हैं। जदयू के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘जदयू एनडीए का हिस्सा बनी रहेगी।’ उन्होंने कहा कि हमें इसे लेकर कोई नाराजगी नहीं है।

 

 

 

गौरतलब है कि बिहार में जदयू बीजेपी की मुख्य सहयोगी पार्टी रही है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 17 सीट और जदयू ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी। समझा जाता है कि जदयू को मोदी मंत्रिपरिषद में एक स्थान मिल रहा था जो संभवत: एनडीए की सहयोगी पार्टी को मंजूर नहीं था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »