शहीद का पार्थिव शरीर पंच तत्व में विलीन, सिसकती बेटी का प्रण “सेना में जाऊंगी” (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: “वी प्राउड ऑफ यू एंड वी ऑलवेज लव यू पापा।” एक सिसकती और रोती बेटी ने जब अपने शहीद पिता के अंतिम विदाई पर ये शब्द कहें तो वहाँ मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई। एक जांबाज शहीद पिता की बहादुर बेटी श्रेया ने अपने पिता की पार्थिव शरीर के पास खड़ी होकर न सिर्फ अपने पिता की बहादुरी के किस्सों को याद किया बल्कि आगे चलकर खुद भी एक आर्मी ऑफिसर बनने का प्रण लिया। दरअसल अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपनी जान न्योक्षवार करने वाले शहीद जवान प्रवीण कुमार का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया।

 

 

झारखण्ड के बोकारो निवासी प्रवीण कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह यहां पहुंचा। बोकारो के सेक्टर 4 A के आवास संख्या 2256 स्थित उनके घर पर शव के आते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं रिश्तेदार व मित्रगण उन्हें ढांढस बंधाने में लगे रहे। शहीद के पिता पूर्व इस्पातकर्मी वाल्मीकि शर्मा सहित मां, पुत्री श्रेया व अन्य के कारुणिक क्रंदन से माहौल काफी गमगीन हो गया।

 

 

शहीद जवान को राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई के मौके पर पूरा प्रशासनिक महकमा भी जुट गया। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों समेत कई लोगों ने जांबाज सैन्य अधिकारी के सम्मान में अपने सिर झुकाए। उपायुक्त कृपानंद झा, पुलिस अधीक्षक पी. मुरुगन, डीडीसी रविरंजन मिश्रा, चास एसडीओ हेमा प्रसाद, सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन आदि ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई।

 

देखें वीडियो-

 

 

बता दें कि गुरुवार को पेट्रोलिंग के दौरान सियाचिन लेह में एक सड़क दुर्घटना में जवान प्रवीण कुमार शहीद हो गए थे। प्रवीण कुमार अपने पीछे बड़ी पुत्री श्रेया सहित एक पुत्र एवं एक अन्य पुत्री तथा पत्नी और माता-पिता से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। श्रेया बोकारो में ही अपने दादा-दादी के साथ रहा करती है, जबकि पत्नी और दो अन्य बच्चे उनके साथ ही रहा करते थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »