JDU भविष्य में भी NDA केंद्रीय मंत्री मण्डल में शामिल नहीं होगी

AJ डेस्क: बिहार में भाजपा के महत्वपूर्ण सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) ने इसे ‘अंतिम निर्णय’ बताते हुए रविवार को फैसला किया कि पार्टी कभी भी एनडीए के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होगी। जेडीयू के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता के सी त्यागी ने बताया कि एनडीए द्वारा दिए गए एक कैबिनेट सीट का प्रस्ताव पार्टी द्वारा अस्वीकार्य था, इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया।’

 

 

त्यागी ने कहा, ‘जो प्रस्ताव दिया गया था वह जेडीयू के लिए अस्वीकार्य था, इसलिए हमने फैसला किया है कि भविष्य में भी जेडीयू एनडीए के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होगी, यह हमारा अंतिम निर्णय है।’

 

 

हाल ही में हुए केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में जेडीयू की तरफ से किसी ने भी मंत्री पद की शपथ नहीं ली। 30 मई को पार्टी नेताओं की एक बैठक के बाद कहा जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा, ‘वे (भाजपा) मंत्रिमंडल में जद (यू) के केवल एक व्यक्ति को चाहते थे, इसलिए यह सिर्फ प्रतीकात्मक भागीदारी होगी। हमने उन्हें सूचित किया कि हमें इसकी जरूरत नहीं है।’

 

 

नीतीश कुमार बाद में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए और उन्होंने कहा, ‘यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। हम पूरी तरह से एनडीए में हैं और बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं। हम साथ काम कर रहे हैं। कोई भ्रम नहीं है।’ बाद में नीतीश ने कहा, ‘पार्टियों को अनुपात के हिसाब से मंत्रिमंडल में भागीदारी मिलनी चाहिए। सिम्बॉलिक रिप्रेजेंटेशन की जरूरत नहीं है।’ जेडीयू के लोकसभा में 16 सांसद और राज्यसभा में छह सांसद हैं।

 

 

अब बिहार में नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। जेडीयू की ओर से रविवार को कुल आठ नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। शपथ पाने वाले नए मंत्रियों में भाजपा और एलजेपी के विधायक या विधानपार्षद शामिल नहीं हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »