“धोखा नम्बर 2” के लिए सचेत हो जाए भाजपा: उपेंद्र कुशवाहा

AJ डेस्क: राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी को चेताया है। उन्‍होंने भगवा पार्टी से कहा क‍ि नीतीश कुमार ‘विश्‍वासघात’ करेंगे और उसे ‘धोखा नंबर 2’ के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्‍होंने पटना में पत्रकारों से कहा, “मैं बीजेपी के लोगों को बताना चाहता हूं कि नीतीश कुमार जनमत का अपमान करने के लिए जाने जाते रहे हैं। लोगों के फैसले और गठबंधन के सहयोगियों को धोखा देना उनकी पुरानी आदत है… बीजेपी को धोखा नंबर 2 के लिए तैयार रहना चाहिए।”

 

 

कुशवाहा ने कहा, “ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश ने ठगा नहीं।” उन्‍होंने कहा कि जल्‍द ही यह मुहावरा सच होगा और इसलिए बीजेपी को चौकन्‍ना रहना चाहिए। कुशवाहा हाल ही में संपन्‍न हुए लोकसभा चुनावों पर पार्टी की बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।

 

 

जून 2013 में जब बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को 2014 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति का चेयरमैन बनाया था तो नीतीश कुमार की पार्टी उससे अलग हो गई थी। कुमार ने बाद में राजद और कांग्रेस से हाथ मिलाकर बिहार में महागठबंधन बनाया। यह महागठबंधन पिछले विधानसभा चुनाव में जीता भी। हालांकि जुलाई 2017 में, कुमार ने महागठबंधन से हाथ खींच लिए। कुछ ही घंटों में बीजेपी से नीतीश ने संपर्क साधा और बीजेपी-जेडीयू ने मिलकर सरकार बना ली।

 

 

जब कुशवाहा से पूछा गया कि उनकी पार्टी और महागठबंधन को लोगों ने लोकसभा चुनाव में क्‍यों नकार दिया, तो उन्‍होंने कहा कि ‘बीजेपी के शीर्ष नेतृत्‍व ने देश के लोगों को गुमराह किया।’

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »