VIDEO- लात खाने और मारने वाले नेताओं के बीच बन गया भाई बहन का रिश्ता

AJ डेस्क: कैमरे पर एनसीपी की नेता को लात मारने वाले बीजेपी विधायक बलराम थवानी ने पहले तो उनसे माफी मांगी और अब उन्हें अपनी बहन बना लिया है। नरोडा विधानसभा सीट से विधायक थवानी ने कहा, ‘वह मेरी बहन की तरह है, कल जो हुआ उसके लिए मैंने उससे माफी मांगी है। हमने अपने बीच की गलतफहमियों को दूर किया है। अगर उसे कभी किसी मदद की जरूरत हो तो मैंने उसकी मदद करने का वादा किया है।’

 

 

इस पर महिला नेता ने कहा, ‘उन्होंने बोला कि मैं तुझे बहन मान कर चला हूं और बहन की तरह ही मैंने तुझे थप्पड़ मारा था और मेरा कोई गलत विचार नहीं था। मैंने उनको भाई साहब मान लिया है, समाधान सबसे मिलकर किया है।’

 

 

VIDEO-

 

इससे पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो एनसीपी नेता नीतू तेजवानी के साथ मारपीट करते हैं। दरअसल, जब एक स्थानीय मुद्दे पर वह उनसे मिलने उनके कार्यालय गई तो विधायक ने उसे लात मारी। नीतू ने इसके बाद विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

 

 

नीतू ने कहा, ‘मैं एक स्थानीय मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक बलराम थवानी से मिलने गई थी, लेकिन मेरी बात सुनने से पहले ही उन्होंने मुझे थप्पड़ मार दिया, जब मैं नीचे गिरी तो उन्होंने मुझे लात मारना शुरू कर दिया। उसके लोगों ने मेरे पति के साथ भी मारपीट की। मैं मोदी जी से पूछती हूं कि भाजपा के शासन में महिलाएं कैसे सुरक्षित हैं?’

 

 

वीडियो वायरल होने के बाद विधायक को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने कहा, ‘मैं भावनाओं से बह गया, मैं गलती स्वीकार करता हूं, यह जानबूझकर नहीं था। मैं पिछले 22 सालों से राजनीति में हूं, ऐसी बात पहले कभी नहीं हुई। मैं उससे सॉरी कहूंगा।’

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »