मंगल साबित हुआ अमंगल: सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गयी

AJ डेस्क: मंगलवार का दिन बिहार के लिए काफी भारी रहा। यहाँ तेज रफ्तार की वजह से तीन अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क हादसों में आठ लोगों की जान चली गई। दो हादसों में जहां एक साथ तीन-तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं एक अन्य हादसे में दो जिन्दा इंसान की इहलीला समाप्त हो गई।
सिवान-
पहली घटना सीवान की है जहां के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव के पास बस ने बाइक को रौंद दिया जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक छपरा जिले के पारस गढ़ के रहने वाले थे। जिनके नाम अतुल, विजय और सुमंत पांडेय बताया जा रहा हैं। सभी एक शादी समारोह में शिरकत कर सीवान से वापस छपरा जा रहे थे। तभी ये एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
सहरसा-
दूसरी घटना सहरसा जिले की है। जहां महिषी थाना क्षेत्र के जलई ओपी अंतर्गत बघवा गांव के समीप अज्ञात बोलेरो और मोटरसाइकिल में हुई भीषण टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों युवक नवहट्टा थाना क्षेत्र के झरवा गांव के रहने वाले थे। जिनकी पहचान मनोज दास और बजरंगी दास के रूप में हुई है।
खगड़िया-
तीसरी घटना खगड़िया जिले की है। जहां ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना महेशखुंट थाना के गौछारी के पास हुई। बताया जा रहा है कि तीनों बाइक सवार किसी अनातिम संस्कार शामिल होने भागलपुर जा रहे थे तभी ओवरटेक करने के दौरान बाइक ट्रक के चपेट में आ गया और बाइक सवार तीनों व्यक्ति की मौके पर ही जान चली गई।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!