दीदी ने दी “ईद की बधाई” तो “जय श्री राम” के कमेंट्स की हो गयी बरसात

AJ डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बौखलाहट लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान और बीजेपी के पक्ष में परिणाम के बाद कई बार दिख चुकी है। बीते दिनों चुनाव परिणाम के बाद ममता बनर्जी के काफिले के सामने लोगों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए थे और ममता बेहद गुस्से भरे लहजे में नाराजगी जताते हुए नजर आई थीं। उस दिन के बाद से ममता बनर्जी के लिए यह नारा लगातार मुसीबत बना हुआ है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
ममता बनर्जी ने ट्वीट करके ईद की बधाई दी और साथ ही समाज में भाईचारे का संदेश देने की कोशिश की लेकिन सोशल मीडिया पर ममता के बधाई संदेश पर भी लोग उन्हें ट्रोल करने से नहीं चूके और ट्वीट के कमेंट्स में ‘जय श्री राम’ की बरसात कर दी।
यहां देखें लोगों ने ममता बनर्जी के ट्वीट के कमेंट्स में क्या बातें कहीं।
राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेंगे 🚩 🚩जय श्री राम 🙏🙏#अजातशत्रु 🤘 🤘 👇 👇 pic.twitter.com/zMZXvDHHqt
— चौकीदार सूर्यवंशी ठाकुर (@official_OO7) June 5, 2019
जोय श्री राम जोय श्री राम,⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳
— Sagarika Das #जय_श्री_राम (@Sagarika_das123) June 4, 2019
ईद की राम राम #EidMubarak
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम— महेन्द्र शर्मा (@mahe007ndra) June 5, 2019
ममता बनर्जी के ट्वीट के रिएक्शन में लोगों ने ‘जय श्री राम’ के कमेंट्स की बौछार कर दी। कई सारे लोग दीदी को चिढ़ाते हुए नजर आए।
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्रीराम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम राम
— चन्द्र प्रकाश सिंह (@2Qv1U6dYFjnLFTO) June 5, 2019
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री रामजय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री रामजय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम— Kannadiga (@_UnknownIndian) June 4, 2019
ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में सभी को बधाई देते हुए लिखा था कि सबका अपना- अपना धार्मिक उत्सव होता है। हमें अनेकता में एकता बनाए रखनी चाहिए।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!