बरोरा के एक खुली खदान से 12 बाइक जब्त, पुलिस का कोयला प्रबन्धन पर पलटवार (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: कोयलांचल के चप्पे चप्पे में काला हीरा का खेल धड़ल्ले से जारी है। यह खेल कई श्रेणी में बंटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज बरोरा पुलिस ने फुलारी टांड़ खुली खदान की नाकेबंदी कर अवैध रूप से कोयला ढोने में स्लिंप्त 12 दोपहिया वाहन और चार साइकिल जब्त किया है। इस प्रकरण का रोचक पहलू यह है कि बरोरा पुलिस ने आज कोयला प्रबन्धन को पत्र देकर पलटवार किया है।

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

 

हम यहां बता दें कि बरोरा थाना क्षेत्र के फुलारी टांड़ में डेको आउट सोर्सिंग कम्पनी कोयला खनन का काम करती है। यह बी सी सी एल के एरिया नम्बर वन के अधीन आता है। BCCL और आउट सोर्सिंग कम्पनी प्रबन्धन की शिकायत थी कि उसके खदान से दिन दहाड़े भारी मात्रा में कोयले की चोरी होती है। कोयला चोर खदान में उत्पादित कोयला बोड़ा में भरकर उसे दिन रात मोटर साईकिल, स्कूटर और साइकिल से ढोते हैं। प्रबन्धन के द्वारा इस संदर्भ में जिला प्रशासन को लगातार कोयला चोरी का वीडियो और फोटो के साथ पत्र भेजा जाता रहा है।

 

 

जानकारी के अनुसार हाल ही में पुलिस के द्वारा फुलारी टांड़ खदान में रेड भी किया गया था लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नही लगी थी। इधर कोयला प्रबन्धन दिन दहाड़े हो रहे कोयला चोरी का वीडियो और फोटो उपलब्ध करा रहा था, इसलिए इस बात से इंकार भी नही किया जा सकता था कि वहां कोयले का गोरख धंधा नही हो रहा है।

 

 

देखें वीडियो-

 

 

बरोरा पुलिस ने आज CISF का सहयोग लेकर फुलारी टांड़ खदान को चारों तरफ से घेरवा दिया। पुलिस कार्रवाई होते देख कोयला चोर अपनी बाइक खदान में फेंक इधर उधर दुबक गए। बरोरा पुलिस और CISF ने खदान से कोयला ढोने वाले ग्यारह बाइक, एक स्कूटर और 4 साइकिल जब्त कर उसे थाना ले आयी।

 

 

बरोरा थाना के प्रभारी विनोद कुमार शर्मा से अनल ज्योति ने जानना चाहा की पुलिस नाकेबंदी को भेद कर कोयला चोर भाग कैसे गए। थाना प्रभारी ने बताया कि कोयला चोर वहीं कर्मियों के बीच घुल मिल गए। कोई हाइवा में बैठकर खुद को खलासी बताया तो कोई अपने को मजदूर बताने लगा लेकिन प्रबन्धन के लोगों ने कर्मचारी और चोर का पहचान नही बताया। थाना प्रभारी ने इस सम्बन्ध में BCCL प्रबन्धन को पत्र लिख कर कहा है कि वह अपने मजदूरों का पहचान निर्गत करें। ताकि छापेमारी के दौरान चोर और कर्मचारी की पहचान हो सके।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »