पुलिस की गुंडई: शायद आतंकी की भी ऐसी नही होती हो पिटाई, निर्दोष को जैसा पीटा (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: आखिर ऐसा क्यों है कि पुलिस वालों को जहां कार्रवाई करनी चाहिए वहां वे चुप्पी साध लेते हैं। लेकिन अगर कोई अपना फर्ज निभा रहा हो तो उसके साथ बदसलूकी करते हैं। दरअसल यूपी के शामली में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उस घटना को कवर करने के लिए एक पत्रकार अमित शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने विजुअल बनाना शुरू किया। लेकिन जीआरपी के सिपाहियों को ये सब रास नहीं आया।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
जीआरपी के सिपाहियों ने पत्रकार अमित शर्मा को जमकर पीटा। पत्रकार की पिटाई और जीआरपी के सिपाहियों की गुंडागर्दी कैमरे में कैद है। आरोपी सिपाही जिस अंदाज में पत्रकार को पीट रहा है उससे लगता है कि पत्रकार ने किसी गंभीर जुर्म को अंजाम दिया हो। जीआरपी के सिपाहियों के लिए वो पत्रकार किसी आतंकी की तरह नजर आया। हालांकि इस प्रकरण के सुर्खियों में आने के बाद तत्काल प्रभाव से इंस्पेक्टर जीआरपी शामली राकेश कुमार व आरक्षी संजय पवार को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में जीआरपी के एसपी मुरादाबाद को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है।
देखें वीडियो-
#WATCH Shamli: GRP personnel thrash a journalist who was covering the goods train derailment near Dhimanpura tonight. He says, "They were in plain clothes. One hit my camera&it fell down. When I picked it up they hit&abused me. I was locked up, stripped&they urinated in my mouth" pic.twitter.com/nS4hiyFF1G
— ANI UP (@ANINewsUP) June 11, 2019
पीड़ित पत्रकार का कहना है कि जीआरपी के सिपाही सादे ड्रेस में थे। उन्होंने उसके कैमरे को निशाना बनाया जिसकी वजह से वो गिर गया। जब वो उठा तो सिपाही ने उसको फिर धक्का दिया और गालियां दी। एक नहीं, दो नहीं न जानें कितने मुक्के उसे मारे गए शायद उसे भी याद नहीं। पीड़ित पत्रकार का कहना है कि उसे लॉक अप में न केवल बंद कर दिया गया बल्कि उसे नंगा कर दिया गया और उसके मुंह में पेशाब किया गया। वो पुलिस वालों से अपनी गलती पूछता रहा। लेकिन उससे सिर्फ यह कहा गया कि तुमने वीडियो बनाने की हिमाकत क्यों की । पीड़ित पत्रकार बार बार पूछता रहा कि आखिर उसके साथ इस तरह का सलूक क्यों किया जा रहा है। लेकिन अफसोस की बात ये है कि पुलिस वाले उसकी गलती न बता सके।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
