नीरज हत्याकांड: शूटर सप्लायर और बजरंगी का खास “रिंकू” पहुँचा धनबाद जेल
AJ डेस्क: कांग्रेसी नेता सह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड का एक और मास्टर माइंड रिंकू सिंह आज धनबाद जेल की सलाखों के पीछे पहुंच ही गया। स्वर्गीय मुन्ना बजरंगी के इस शॉर्प शूटर को धनबाद लाने में सरायढेला पुलिस को एक वर्ष से अधिक समय तक माथापच्ची करना पड़ा।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
यहां बता दें कि 21मार्च 2017 के शाम में धनबाद के स्टील गेट में नीरज सिंह सहित चार लोगो की हत्या हो गयी थी। नीरज हत्या कांड में सरायढेला पुलिस पहले ही उत्तर प्रदेश से अमन सिंह, सागर सिंह, कुर्बान, सतीश सिंह और पंकज सिंह को गिरफ्तार कर धनबाद ला चुकी थी। चूँकि रिंकू सिंह यू पी के जेल में बन्द था। उसे धनबाद लाने के लिए सरायढेला पुलिस प्रोडक्शन वारंट लगाए हुए थी। सरायढेला थाना के प्रभारी सह इंस्पेक्टर निरंजन तिवारी ने बताया कि रिंकू को धनबाद लाने के लिए निरन्तर प्रयास जारी था। अंततः बुधवार को UP पुलिस ने रिंकू को धनबाद पुलिस के हवाले किया। श्री तिवारी ने बताया कि आज रिंकू को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। रिंकू पर नीरज हत्याकांड का मास्टर माइंड होने और शूटर सप्लाई करने का आरोप है।
कोयलांचल की चर्चित नीरज हत्याकांड के लगभग सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में पहुंच चुके हैं। एक संतोष सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इधर धनबाद न्यायालय में नीरज हत्याकांड की सुनवाई भी जारी है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
