केस होने पर टी एस पी सी समर्थक भड़के, 4 ग्रामीणों को बुरी तरह पीटा

AJ डेस्क: तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों ने चतरा-पलामू सीमा पर स्थित दुर्गी गांव में धावा बोलकर जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान उग्रवादियों ने अशोक यादव एवं उनकी पत्नी आनावली देवी व पुत्र अरविंद यादव के साथ-साथ अजय यादव की भी जमकर पिटाई किया। उग्रवादियों की पिटाई से चारो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही पलामू और चतरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जाँच में जुट गई। साथ ही उग्रवादियों के धर पकड़ के लिए पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान भी चला रही हैं। हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है।

 

 

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुलाब यादव हत्याकांड में टीएसपीसी के कुछ उग्रवादियों को अभियुक्त बनाया गया है। मुदकमा दर्ज होने के बाद से टीएसपीसी के उग्रवादी नाराज हैं और वो मुकदमा उठाने के लिए लगातार पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »