मॉब लीचिंग की घटना बर्दाश्त लायक नहीं: ADG
AJ डेस्क: झारखण्ड पुलिस के एडीजी नीरज सिन्हा आज धनबाद पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय धनबाद (ऐंटी करप्शन ब्यूरो) और गोबिन्दपुर स्थित झारखण्ड सशस्त्र पुलिस का निरीक्षण किया। उन्होंने मॉब लीचिंग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सूबे में किसी भी कीमत पर मॉब लीचिंग बर्दास्त नहीं की जाएगी। इससे पूर्व एडीजी नीरज सिन्हा को धनबाद के सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान धनबाद के एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी पीयूष पांडे सहित कई पुलिस के आलाधिकारी वहाँ मौजूद रहें।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखण्ड में आतंक मचाने वाले नक्सलवाद के खात्मे के लिए नियमित रूप से अभियान चलाए जा रहे है। इसके खात्मे के लिए पुलिस द्वारा जो रणनीति बनाई गई है उसका जल्द फायदा भी दिखने लगेगा। इसके साथ ही पुलिस को हाईटेक करने की दिशा में उन्होंने कहा कि इसपर कार्य जारी है। कई टेक्नीकल सॉल्युशन लागु किए जा रहे है। समूचे भारत में सीसीटीएनएस लाए जाने की दिशा में भी कार्य चल रहा है।
वहीं उन्होंने पिछले दिनों सरायकेला में हुए मॉब लीचिंग के बाद युवक की हुई मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाए बिलकुल नहीं होनी चाहिए। जहाँ भी ऐसी घटनाएं हो रही है वहाँ पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है। मॉब लीचिंग की घटना बर्दास्त योग्य नहीं है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
