बिजली संकट चुनाव में साबित न हो “शनिचरा”, डरने लगे सत्ताधारी नेता भी
AJ डेस्क: धनबाद में बिजली लोगों से त्राहिमाम करवा रही है। जनता बिजली को लेकर शासन और प्रशासन से खासा नाराज चल रही है तो वहीं अब क्षेत्र के सत्ताधारी विधायकों को भी लचर बिजली व्यवस्था से नाराज लोगों के कोप भाजन बनने का डर सताने लगा है। अब तो आलम यह है कि स्थानीय विधायक जनता की नाराजगी से बचने के लिए अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने पर विवस हो गए है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
सिंदरी विधानसभा के बरवाअड्डा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जर्जर बिजली आपूर्ति के खिलाफ सिन्दरी विधायक फूलचंद मंडल ने आज से अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल बरवाअड्डा क्षेत्र के दर्जनों गांव में लंबे समय से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। जिसे देखने और पूछने वाला भी कोई नहीं है। इस बिजली व्यवस्था से ग्रामिणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी के मद्देनजर मंगलवार को एक तय कार्यक्रम के अनुसार बरवाअड्डा विद्युत ऑफिस का घेराव करना था पर एसडीओ ने वार्ता करने की अपील की। जिसके बाद भाजपा के सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल अपने दर्जनों कार्यकर्ता के साथ पहुँच क्षेत्र की बिजली समस्या से प्रभारी एसडीओ अभिषेक आनंद और जेई चंदन कुमार को अवगत करवाया और इस समस्या से अविलंब निजात दिलाने की अपील की। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली समस्या का जल्द निदान करने का लिखित आश्वासन दिए जाने पर विधायक और ग्रामीण शांत हुए और बिजली कार्यालय के घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।
हम आपको बता दें कि बरवाअड्डा क्षेत्र के खरनी, बिराजपुर, पचरुखी, सोनरिया, छाताबाद, उदयपुर, बरवाअड्डा, मुर्राडीह, जयनगर समेत दर्जनों गांव में लगे ग्यारह हजार वोल्ट की तार जो काफी जर्जर हालत में है उसकी वजह से अक्सर दो-तीन दिनों तक लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। वहीं फोन पर संपर्क करने पर भी विभाग द्वारा न तो ग्रामीण और न ही जनप्रतिनिधियों को सही जानकारी मिलती है। जिससे नाराज भाजपा विधायक ने आज बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने का फरमान जारी किया हुआ था।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
