राजधानी के रिहायशी इलाके में नकाबपोशों ने बंदूक दिखा गृह स्वामी को लूटा (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: दिल्ली में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। उत्तरी दिल्ली के पॉश इलाके मॉडल टाउन में शनिवार देर रात को कार में सवार एक परिवार के साथ बंदूक के दम पर तब लूटपाट की गई, जब वह अपने घर की चारदीवारी के भीतर घुस चुके थे, और उसे पार्क कर रहे थे। तीन नकाबपोश बदमाशों ने कार में मौजूद पति-पत्नी से कीमती सामान लूटा, और फरार हो गए। इस दौरान बच्चे कार में ही सो रहे थे। पूरी वारदात घर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

 

परिवार के मुखिया वरुण बहल के मुताबिक, जब वह शनिवार देर रात अपनी ससुराल से लौट रहे थे, उन्होंने तीन नकाबपोशों को अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल पर देखा। घबराहट में उन्होंने घर में नहीं जाने का फैसला किया और कार को आगे ले गए। वरुण बहल की शिकायत के अनुसार, “फिर एहसास हुआ कि रात के वक्त घर के दरवाज़े खुले हुए हैं, तो मैं घर की तरफ लौटा, और कार को सामने वाले बरामदे में पार्क कर दिया…”

 

 

देखें वीडियो-

 

इसके बाद की पूरी वारदात पार्किंग एरिया में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसमें वरुण को अपनी मर्सिडीज़ कार से बाहर निकलते और लोहे का गेट बंद करने के लिए दौड़कर जाते देखा जा सकता है, लेकिन तभी तीन लोग उन पर बंदूक ताने हुए घर में घुस आते हैं।

 

 

वरुण बहल ने कहा, नकाबपोशों ने उनका पर्स और सोने का बना ब्रेसलेट ले लिया। शिकायत में लिखा गया है, “उन्हें मेरी घड़ी में दिलचस्पी नहीं थी…” वीडियो में कार में बैठी उनकी पत्नी को अपने बच्चों के साथ बैठे देखा जा सकता है, जिनमें से एक उनकी गोद में ही सो रहा है। वरुण की पत्नी अपना फोन निकालते हुए नज़र आती हैं, संभवतः पुलिस को ही कॉल करने के लिए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »