कारगिल विजय दिवस: “तुझे भूलेगा न तेरा हिंदुस्तान—” का वीडियो हुआ जारी (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: 26 जुलाई 1999 की तारीख भारतीय सेना के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण तारीख है। इसे ‘करगिल विजय दिवस’ के रूप में याद किया जाता है। कश्मीर के करगिल में पाकिस्तान से आए घुसपैठियों को खदेड़ने की प्रक्रिया 60 दिन चली थी जिसे ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया गया। विजय दिवस को 20 साल पूरे हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में भारतीय सेना ने उन शूरवीरों को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी।

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

 

 

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के मानेक शॉ सेंटर में ‘करगिल ट्रिब्यूट सॉन्ग: तुझे भूलेगा न तेरा हिंदुस्तान’ नाम से वीडियो जारी किया। ये गीत मशहूर गीतकार समीर ने लिखा है। समीर खुद इस मौके पर मौजूद थे। इस मौके पर उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट रणबीर सिंह ने ऐलान किया कि ये गीत अगले 27 जुलाई तक सिनेमाघरों, टीवी और इंटरनेट पर प्रसारित किया जाएगा।

 

 

देखें वीडियो-

 

 

वीडियो में सबसे पहले परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा दिखते हैं, जो इस ऑपरेशन में शहीद हो गए थे। उसके बाद अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी, कृति सैनन, विकी कौशल, फातिमा सना शेख, सलमान खान, सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, कंगना रनौत, अनुपम खेर, जरीन खान, गोविंद नामदेव, जुबीन गर्ग आदि दिखते हैं। एमसी मैरीकॉम भी इस गाने में दिखती हैं।

 

 

एक्टर्स अपने हाथों में शहीदों की तस्वीर लिए दिखते हैं। साथ ही सेना के युद्ध अभ्यास के वीडियो और ट्रेनिंग के फोटोज़ दिखाई देते हैं। तीनों सेनाओं के मुखिया, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी दिखाई देते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »