महिलाओं ने वर्दी में ही थानेदार की पिटाई कर डाली (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: एक थानेदार की ऐसी फजीहत आपने शायद ही कही देखी होगी। दरअसल महिलाओं के एक झुण्ड ने न सिर्फ एक थानेदार का बंधक बनाए रखा बल्कि उनकी सरेआम बीच सड़क पर पिटाई भी कर डाली और थानेदार महोदय मार खाने के अलावे कुछ न कर सके। मामला झारखण्ड के दुमका जिले की है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
हुआ ये की दुमका सिउड़ी मार्ग पर बागनल के पास आज बिहार नम्बर की एक कार ने एक बैल को ठोकर मार दिया। कार की ठोकर से बैल जख्मी हो गया। जिसके बाद घटना की सूचना पाकर मसानजोर के थानेदार धर्मवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने थानेदार से कार चालक से 25 हजार रूपये मुआवजा दिलाने की मांग की। इसी बीच मौका का फायदा उठा कार चालक वाहन सहित वहां से फरार हो गया। गाड़ी को तेज गति से भागते देख महिलाओं का गुस्सा थानेदार के प्रति भड़क उठा और महिलाएं थानेदार को पीटना शुरू कर दी।
देखें वीडियो-
इस बीच ग्रामीणों ने थानेदार को बंधक भी बना लिया। इसके बाद थानेदार ने थाने को सूचना भेज कर उस कार को पकड़ा। जिसके बाद थानेदार की जान छूटी।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
