ताड़ से गिरा खजूर में अटका: हाथ साफ कर भाग रहा चोर कुआँ में गिरा, अब हिरासत में
AJ डेस्क: बिहार के सहरसा जिले में एक अजीबोगरीब मामला हुआ है। यहां एक चोर को घर में चोरी करना महंगा पड़ गया। चोरी कर भाग रहा चोर एक कुंए में गिर गया। बाद में उसे निकालकर पुलिस ले गई।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
दरअसल, रात के अंधेरे में एक चोर एक घर से चोरी करके भाग रहा था। तभी चोर एक कुंए में जा गिरा। जिसके बाद कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद चोर को पानी भरे कुंए से बाहर निकाला गया। घटना सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी रोड स्थित एक घर के समीप की है।
बताया जाता है कि देर रात एक चोर अजय मेहता नाम के गृहस्वामी के घर समान की चोरी कर भाग रहा था इसी दौरान रात के अंधेरे में घर के समीप बने पानी भरे गहरे कुंए में चोर गिर पड़ा। चोर रात भर कुंए में ही पड़ा रहा। सुबह स्थानीय लोगों की नजर चोर पर पड़ी।
वहीं, गृहस्वामी ने चोरी और चोर के कुंए में गिरने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद कड़ी मसक्कत के बाद पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से चोर को किसी तरह बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस चोर को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई।
बताया जाता है कि पुलिस गिरफ्त में आए चोर का नाम मो औरंगजेब है। जिसपर पूर्व से ही चोरी, लूट, हत्या सहित कई संगीन मामले सदर थाना में दर्ज हैं, और पुलिस इस अपराधी की तलाश काफी लंबे समय से कर रही थी। फिलहाल गिरफ्त में आए चोर से पुलिस पूछताछ करने सहित आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
